Bihar Police PT Date 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21391 पदों पर हुई लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के तिथि की घोषणा हो गई है. आप सभी को बता दे की 1.07 लाख परीक्षार्थियों का केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बोर्ड(CSBC) की तरफ से शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इन सभी अभ्यर्थियों को तीन तरह के फिजिकल टेस्ट को पास करने होंगे जिसमें 1.दौड़ 2.ऊँची कूद, 3. गोला फेंक शामिल है. इन तीनों से प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का मेघा सूची तैयार किया जाएगा और इसी के आधार पर चयन किया जाएगा.
अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 पदों पर हुई लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर के सामने आ रही है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इस न्यूज़ को पूरे अंत तक जरूर देखें क्योंकि केंद्रीय चयन सिपाही पार्षद बोर्ड की तरफ से संबंध में सूचना जारी की गई है जो की सभी अभ्यर्थियों को जानना बहुत ही जरूरी है.
केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बोर्ड की तरफ से इस बार 21391 पदों पर हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया है. आयोग की तरफ से इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का पांच गुना रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही Bihar Police PT Date 2024 की भी घोषणा हो गई है. आप सभी को बता दे की CSBC की तरफ से 1.07 लाख अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा हेतु नियमावली जारी की गई है.
इसके साथ ही केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती आयोग ने अभ्यार्थियों ऊंचाई, वजन और सीने की लंबाई पर कोई भी अतिरिक्त अंक नहीं देने की घोषणा की है. आयोग ने आगे कहा कि इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा रिजल्ट मेघा सूची जारी नहीं किया जाएगा. लिखित परीक्षा में काम से कम 30% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही Bihar Police PT के लिए वरीयता दी जाएगी.
बिहार पुलिस कांस्टेबल की 21391 पदों के लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का Bihar Police Physical Test 2024, 100 अंकों की होगी जिसमें 50 अंकों की दौड़ और 25 अंक ऊंची कूद, 25 अंक गोला फेक के लिए निर्धारित की गई है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 5 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ कंप्लीट करना अनिवार्य है तो वही महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 मिनट में 1000 मीटर दौड़ कंप्लीट करना अनिवार्य किया गया है. तभी आपको 50 अंक मिलेंगे.
इसके अलावा पुरुषों को 60 पाउंड की गोला न्यूनतम 16 फीट तक फेंकना होगा और महिलाओं को 12 पाउंड की गोल न्यूनतम 12 फीट तक फेंकना अनिवार्य है तभी 25 अंक मिलेंगे. इसी तरह पुरुषों को कम से कम 4 फीट ऊंची कूद पूरा करना होगा तो महिलाओं के लिए यह तीन फीट निश्चित है तभी 25 अंक मिलेंगे.
Bihar Police Physical Test 2024 Total Marks | |||
Total Number Of Bihar Police Physical Test | 100 Marks | ||
Total Number Of Bihar Police Physical Test Pattern | |||
Event | Male | female | Total Marks |
Running | 5 मिनट में 1600 मीटर | 4 मिनट में 1000 मीटर | 50 अंक |
ऊंची कूद | 4 फीट ऊंची कूद | 3 फीट ऊंची कूद | 25 अंक |
गोला फेंकना | 60 पाउंड की गोला न्यूनतम 16 फीट | 12 पाउंड की गोल न्यूनतम 12 फीट | 25 अंक |
कूल अंक | 100 |
अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के कुल 21391 पदों के लिए लिखित परीक्षा में सम्मिलित में उम्मीदवार हैं तो आप सभी को बता दे की केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बोर्ड की तरफ से जल्द ही इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के लिए 5 गुना Bihar Police Constable Result 2024 को जारी करते हुए शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.
इस संबंध में जल्द ही CSBC की तरफ से कोई नोटिस जारी कर जानकारी प्रकाशित की जाएगी . वैसे आप सभी के बेहतरीन जानकारी के लिए बता दे की केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती इसी महीने 1.07 लाख उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर सकता है .
Bihar Police PT Date 2024 Important Date | |
Bihar Police Physical Test Department | CSBC |
Total Post | 21391*5 =1.07 Lakh |
Physical Test Date | October 2024 |
Official Notification Released Date | 2nd Week Of October 2024 |
Main Portal | https://www.csbc.bih.nic.in/ |
केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती बोर्ड की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21391 पदों पर 5 गुना यानी 1.07 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा शुरू हो जाएगी शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेघा सूची जारी कर 21391 पदों के लिए योग्य अध्यक्षों का सफल चयन किया जाएगा.
Event | Details |
Department | Central Selection Board Of Constable |
Result Post | Bihar Police Constable Result 2024 |
Total Post | 21391 Post |
Exam Dates | 7 , 11, 18, 21, 25 Or 28 August 2024 |
Result Date | October 2024 |
Physical Test Dates | 2nd Week Of October 2024 |
Official Website | https://www.csbc.bih.nic.in/ |
अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार है और अपना रिजल्ट और उत्तर कुंजी चेक करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे की सबसे पहले आप सभी को केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
जैसे ही आप सभी का आंसर की और रिजल्ट जारी की जाएगी आप सभी को Nearstudy.com वेबसाइट के माध्यम से और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी कृपया व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले और वेबसाइट पर विजिट करते रहे .
Home Page | Nearstudy.com |
Download Link Of Bihar Police Contable Answer Key | Click Here -Update Will Be Soon |
Bihar Police Constable Result 2024 | Click Here -Update Will Be Soon |
Bihar Police Physical Test 2024 Paper Notice | Click Here -Update Will Be Soon |
Official Notification | Click Here -Update Will Be Soon |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Deled Face to Face Result 2024 : बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2023 25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24…
बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में 4009 पदों पर भर्ती आई है. यह भर्ती खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए नई अवसर…
Private School Coaching Rules : बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में संचालित सभी निजी कोचिंग और स्कूल…
Bihar Paramedical Vacancy 2024 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में एक और बंपर भर्ती की घोषणा हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल…
BSEB Stet Result Download 2024: बिहार बोर्ड राज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर-1 और पपेर-2 (Stet) 2024 के परिणाम…
बिहार चौथे चरण(Tre4.0) शिक्षक बहाली के लिए रिक्तियों की घोषणा हो गयी है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध…