BPSC Tre 4 Vacancy Out 2024 :बिहार चौथे चरण शिक्षक बहाली को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है I शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है l अगर आप भी BPSC Tre 4.0 को लेकर इंतजार करने वाले अभ्यर्थी है तो आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की बिहार चौथे चरण शिक्षक बहाली में डेढ़ लाख पदों को शामिल किए गए हैं I यानी बिहार लोक सेवा आयोग BPSC Tre 4.0 में 1.5 लाख Vacancy जारी करने जा रही है I इसमें प्राथमिक से उच्च माध्यमिक के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षक और प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के भी पद किए गए हैं .
यानी इस बार प्राथमिक शिक्षक (1-5), मध्य विद्यालय शिक्षक(6-8), माध्यमिक शिक्षक(9-10) और उच्च माध्यमिक शिक्षक(11-12) समेत प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षक की बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग इंटीग्रेटेड Bpsc Tre 4 Notification 2024 को जारी करने जा रही है I इस संबंध में Bihar Public Service Commission (BPSC) को शिक्षा विभाग की तरफ से अधियाचना भेज दी गई है I
तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी अभ्यर्थियों को पूरे विस्तार से बताते हैं कि आखिरकार कब तक Bpsc Tre 4 Notification 2024 आने जा रही है I आवेदन की प्रक्रिया कब तक शुरू होगा? योग्यता एवं पत्रताएं क्या-क्या निर्धारित की गई है I इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस न्यूज़ को पूरे ध्यान से देखें इसमें सभी जानकारियां जो आपके लिए जरूरी थी यथासंभव बताई गई है I
इसके साथ ही बिहार के कोई भी लेटेस्ट अपडेट अगर आप बिल्कुल सही समय पर पाना चाहते हैं तो आप हमारे Telegram channel को जरूर ज्वाइन कर ले इसके साथ ही गूगल के किसी भी ब्राउज़र में हमेशा सर्च करें NearStudy.Com
| |
Event | Event Details |
Recruitment Commission | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Post Name | BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 |
Total Vacancy | 1.5 Lakh (integrated) |
Combined Vacancy | Primary Teacher(1-5), Middle Teacher(6-8), Secondary Teacher(9-10) and Higher Secondary Teacher(11-12), Headmaster, Head Teacher and Computer Teacher |
Bpsc Tre 4 Notification 2024 Date | September 2024 (Expected) |
Online Apply Date | October 2024 (Expected) |
Last Date | October 2024 (Expected) |
Official Website | www.bpsc.bih.nic.in |
आवश्यक सूचना | आप सभी से अनुरोध है कि Bpsc Tre 4 Notification 2024 आने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं पात्रता को जरूर तैयार रखें Bpsc Tre 4.0 में आवेदन के समय लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची विवरण विस्तार पूर्वक नीचे बताई गई है। किसके साथ योग्यता एवं पत्रताएं भी विस्तार पूर्वक बताई गई है कृपया पुरे पोस्ट को ध्यान से देंखें। |
बिहार लोक सेवा आयोग डेढ़ लाख शिक्षकों की नियुक्ति हेतु BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 को लेकर अधिसूचना जारी करने जा रही है I क्योंकि संबंध में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि शिक्षा विभाग की तरफ से बिहार लोक सेवा आयोग को अध्यक्ष ना भेज दी गई है उन्होंने बताया है कि प्राथमिक(1-5)से लेकर उच्च माध्यमिक(11-12) एवं प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक, सहित लिए 1.5 लाख पदों को स्वीकृति दी गई है I BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 Notification सितंबर महीने में जारी होने की पूरी उम्मीद जतायी है I माना जा रहा है कि जल्द ही Bihar Public Service Commission (BPSC) BPSC Tre 4.0 Notification की आधिकारिक घोषणा करेगी .
बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 का Important Dates आधिकारिक सूचना के माध्यम से जारी करने जा रही है.आप सभी को बता दे की सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक BPSC Tre 4.0 का नोटिफिकेशन सितंबर के तीसरे सप्ताह में जारी करने की पूरी संभावनाएं हैं। क्योंकि शिक्षा विभाग की तरफ से आयोग को रिक्तियां की अधियाचना भेज दी गई है इसके बाद BPSC Tre 4.0 Online Apply सितंबर के तीसरे सप्ताह में ही शुरू होने की उम्मीद है.हालांकि इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग हालांकि संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग अभी कोई भी अधिसूचना प्रकाशित नहीं की अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
BPSC Tre 4.0 Vacancy 2024 Important Dates | |
Event | Details Important Dates |
BPSC Tre 4.0 Notification Out Date | Last Week of September 2024 (Estimated) |
BPSC Tre 4.0 Online Apply Start Date | Last Week of September 2024(Estimated) |
HOW Can Apply | all India |
Total Vacancy | 1.5 Lakh (Expected) |
Official Website | www.bpsc.bih.nic.in |
Post Name | Education Qualification |
प्राथमिक शिक्षक (PRT) | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 12वीं पास चाहिए एवं 50% अंकों के साथ Diploma Elementary उत्तीर्ण हो इसके साथ ही Ctet Paper 1 अहर्ता अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए . |
मिडिल शिक्षक ( 6-8) | स्नातक पास + डीएड/ बी.एड/ बी.एल.एड + सीटीईटी/ बीटीईटी पेपर 2 पास हो। |
माध्यमिक ( 9 -10 ) | स्नातक के साथ बीएड./ बी.एल.एड. + एसटीईटी पेपर-1 पास होना चाहिए। |
उच्च माध्यमिक ( 11-12 ) | पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ बीएड./ बी.एल.एड. + STET पेपर-2 पास होना चाहिए। |
Category | Male/Female | Age Limit |
General | Minimum age limit | 21 years. |
Maximum age limit (Male) | 37 years. | |
Maximum age limit (Female) | 40 years. | |
BC/EBC | Maximum age limit | 40 years. |
SC/ST | Maximum age limit | 42 years. |
सभी आवेदक/आवेदिका के लिए आवश्यक दस्तावेज |
|
प्राथमिक लेबल शिक्षक हेतु आवेदक/आवेदिका के लिए आवश्यक दस्तावेज |
|
(TGT ,PGT के आवेदक/आवेदिका के लिए आवश्यक दस्तावेज |
|
बिहार में जल्द ही BPSC के माध्यम से Tre 4.0 का नोटिफिकेशन जारी कर1.5 लाख पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी .ये बड़ी स्तर की भर्ती है क्योंकि इसमें प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक के साथ में कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षकों के पदों को भी शामिल किए गए हैं। बहुत ऐसे अभ्यर्थी और उम्मीदवार है जो जानना चाहते हैं Bpsc Tre 4.0 Vacancy Notification 2024 Official Website क्या है तो आप सभी को बता दे की Bpsc Tre 4.0 Vacancy Notification 2024 का ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in है यहीं पर बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार Bpsc Tre 4.0 Vacancy Notification 2024 को जारी किए जाएंगे।
Bpsc Tre 4.0 Vacancy Notification 2024 जारी होने के बाद आप सभी बहुत ही आसानी से विज्ञापन को डाउनलोड कर सकेंगे और परीक्षा संबंधी और इस भर्ती संबंधित पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है अभी आप सभी को इंतजार करना है जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा तो आप सभी को पता चल जाएगा। इसलिए आप सभी को सलाह दी जाती है कि बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
NEARSTUDY.COM | |
Official Website | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
इस पोस्ट में हमने आप सभी को बिहार चौथे चरण शिक्षक बहाली में डेढ़ लाख पदों पर होने वाले नियुक्तियां से जुड़ी जानकारी दिए हैं . जिसमें हमने पूरे विस्तार से बताए हैं कि कब तक विज्ञापन जारी होगा आवेदन कब तक शुरू होगा इसका ऑफिशल वेबसाइट क्या है .अगर आप सभी को पोस्ट पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें .
Bihar Deled Face to Face Result 2024 : बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2023 25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24…
बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में 4009 पदों पर भर्ती आई है. यह भर्ती खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए नई अवसर…
Private School Coaching Rules : बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में संचालित सभी निजी कोचिंग और स्कूल…
Bihar Paramedical Vacancy 2024 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में एक और बंपर भर्ती की घोषणा हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल…
BSEB Stet Result Download 2024: बिहार बोर्ड राज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर-1 और पपेर-2 (Stet) 2024 के परिणाम…
बिहार चौथे चरण(Tre4.0) शिक्षक बहाली के लिए रिक्तियों की घोषणा हो गयी है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध…