Niyojit Teacher Posting Draft: राज्य के 187000 नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन ( Posting-Transfer) को लेकर शिक्षा विभाग ने Niyojit Teacher Posting Draft तैयार कर लिया है। अब नए फार्मूले से होंगे साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के काउंसलिंग I पोस्टिंग ड्रॉप पॉलिसी में मुख्य रूप से मैन्युअल ट्रांसफर पर सहमति की बात कही जा रही है I तैयार की गई मैन्युअल Posting Draft में शिक्षकों को पांच कैटिगरी में बांटे गए हैं I मैन्युअल पोस्टिंग ड्राफ्ट एक स्पेशल स्थानांतरण और पदस्थापन की व्यवस्था है जिसमें शिक्षकों के शारीरिक-भौतिक स्थिति को देखते हुए उनके पोस्टिंग पर विचार किया जाएगा .
अलग-अलग श्रेणियां में आने वाले शिक्षकों की मैन्युअल पोस्टिंग अलग-अलग पॉलिसी के आधार पर की जाएगी I इतना ही नहीं Niyojit Teacher Manual Posting में भौतिक स्थितियां को भी पांच श्रेणियां में बांटा गया है I जिसके अनुसार शिक्षकों का Niyojit Teacher Manual Posting संभव हो सकेगा अगर आप भी प्रथम चरण के साक्षमता परीक्षा पास कर चुके नियोजित शिक्षकों में एक है तो आज का यह खास रिपोर्ट आपको समर्पित है इसलिए आप इस पूरी रिपोर्ट को ध्यान से पड़े समझे ताकि आपको बिहार Niyojit Teacher Posting Draft के बारे में पूरी जानकारी मिल सके .
सक्षमता परीक्षा पास कर चुके बिहार के 1 लाख 87000 नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग का प्रस्ताव सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तावित है I लेकिन इसमें एक सबसे बड़ी समस्याएं थी जो दिव्यांग और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे शिक्षक एवं महिला शिक्षकों के लिए चिंताएं की विषय बन रही थी I क्योंकि सॉफ्टवेयर के माध्यम से जो पोस्टिंग मे किसी भी जिले की विद्यालय में भेजा जा सकता था जो कि इन शिक्षकों के लिए परेशानी की दीवार खड़ी कर रही थी I
लेकिन अब एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जो कि इन शिक्षकों के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की अब जो नियोजित शिक्षक प्रथम चरण के सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण है अपना काउंसलिंग करा लिए हैं या कराने वाले हैं I उन सभी शिक्षकों के लिए बिहार शिक्षा विभाग में Niyojit Teacher Manual Posting ड्राफ्ट तैयार किए गए हैं I
मैन्युअल पोस्टिंग ड्राफ्ट एक स्पेशल स्थानांतरण एवं पदस्थापन की व्यवस्था है जिसमें शिक्षक अपने मन चाहे एवं सुविधा अनुसार विद्यालय की मांग कर सकते हैं और विभाग की समिति के बाद उन्हें इस विद्यालय में नियुक्त किए जाएंगे I
Niyojit Teacher Posting को लेकर जो मैन्युअल पोस्टिंग ड्राफ्ट शिक्षा विभाग के तरफ से तैयार किए गए हैं उन्हें पांच श्रेणी में बांटा गया है –
इतना ही नहीं भौतिक परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए मैन्युअल पोस्टिंग ड्रॉप को तैयार किए गए हैं भौतिक परिस्थितियों में कई बिंदुओं को चिन्हित किए गए हैं इसमें भी पांच श्रेणियां है-
नियोजित शिक्षकों के पोस्टिंग कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए करने की प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है आप सभी को बेहतरीन जानकारी के लिए बता दे की आपको अभी आगे की पैराग्राफ में हमने भौतिक परिस्थितियों और शारीरिक परिस्थितियों के श्रेणियां वाले शिक्षकों के पोस्टिंग के बारे में अवलोकन कराए हैं अब आप सभी को बता दे कि जो शिक्षक इन श्रेणियां में नहीं आते हैं उनके पोस्टिंग पर शिक्षा विभाग का क्या विचार है इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी होना जरूरी है याद रखें पर आपको हमेशा इसी तरह की बेहतरीन और सही जानकारी मिलते रहेंगे इसीलिए इस Near Study.com वेबसाइट पर विजिट करते रहे .
आप सभी को Niyojit Teacher Posting Draft के बारे में बेहतरीन जानकारी बता दे की यह पोस्टिंग ड्राफ्ट कई बिंदुओं को मिलाकर तैयार की गई है अब जिन शिक्षकों में पुरुष की उम्र 40 साल से कम है उनके पोस्टिंग से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है शिक्षा विभाग के प्रस्ताव में बताया जा रहा है कि 40 से कम उम्र के पुरुष शिक्षकों की पोस्टिंग दूर दराज के इलाकों में संभावित है .
यानी शहरी इलाकों में 40 से कम उम्र के शिक्षकों की पोस्टिंग संभव नहीं है 40 से अधिक उम्र के जो भी नियोजित शिक्षक है और सक्षमता परीक्षा को पास कर लिए हैं पूरी उम्मीद है कि उन्हें शहरी इलाकों की ही विद्यालय का आवंटन किया जाएगा I
साक्षमता परीक्षा के पहले चरण में जितने भी नियोजित शिक्षक सफलता हासिल की हैउन सभी 187000 शिक्षकों का पोस्टिंग Niyojit teacher manual posting draft pdf download जारी किया जा रहा है .सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद सभी शिक्षकों का पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके साथ ही सभी शिक्षकों का जिला आवंटन के बाद मैन्युअल पोस्टिंग ड्रॉप pdf जारी किया जाएगा . Niyojit teacher manual posting draft pdf download करने के लिए आप सभी बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं .
हालांकि अभी बिहार सरकार शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड की तरफ से Niyojit teacher manual posting draft pdf download करने का लिंक जारी नहीं किया गया है और ना ही अभी कोई सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है .जैसे ही सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा सभी सफल शिक्षकों का Niyojit teacher manual posting draft pdf जारी कर दिया जाएगा .और आप सभी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे .
नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 187000 आस्था के अधिकारियों के नियोजित शिक्षकों को इस पोस्ट में हमने मैन्युअल पोस्टिंग ड्राफ्ट से जुड़ी जानकारी दी है कैसे मैन्युअल पोस्टिंग ड्राफ्ट में शिक्षकों का पोस्टिंग होगा और जिला आवंटन की प्रक्रिया होगी .और कब तक सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा यह सभी जानकारी हम आप सभी को विस्तार से बताएं आप सभी को यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों के साथ शेयर करें .
Bihar Deled Face to Face Result 2024 : बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2023 25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24…
बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में 4009 पदों पर भर्ती आई है. यह भर्ती खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए नई अवसर…
Private School Coaching Rules : बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में संचालित सभी निजी कोचिंग और स्कूल…
Bihar Paramedical Vacancy 2024 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में एक और बंपर भर्ती की घोषणा हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल…
BSEB Stet Result Download 2024: बिहार बोर्ड राज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर-1 और पपेर-2 (Stet) 2024 के परिणाम…
बिहार चौथे चरण(Tre4.0) शिक्षक बहाली के लिए रिक्तियों की घोषणा हो गयी है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध…