सबसे तेज़ सबसे पहले देश का जॉब पोर्टल

सावधान! ऐसे कोचिंग स्कूल संस्थान पर होगा 1 लाख का जुर्माना Private School Coaching Rules जल्दी जान ले New Rules

Join for More Updates

Private School Coaching Rules : बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में संचालित सभी निजी कोचिंग और स्कूल संस्थाओं को एक और नया अल्टीमेटम दे दिया है I नहीं तो ऐसे कोचिंग स्कूल संस्थानों पर 1 लाख का जुर्माना तय किया गया है I इसके लिए सभी कोचिंग संस्थानों को 16 सितंबर तक का मौका दिए गए हैं अगर 16 सितंबर 2024 तक सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं चलेंगे तो ऐसे संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई के साथ एक लाख का जुर्माना तय किया गया है I

अगर कोचिंग संस्थान सरकार के तरफ से निर्धारित किए गए जुर्माना को समय से नहीं चुके हैं तो प्रत्येक दिन के हिसाब से ₹10000 का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा l और आपके स्कूल कोचिंग संस्थानों पर रोक लगा दी जाएगी I 

अगर आप भी कोई निजी कोचिंग संस्थान या स्कूल का संचालन कर रहे हैं और आपको सरकार के तरफ से तय किए गए नियम नहीं पता है तो आप इस न्यूज़ को देखें क्योंकि अगर आप 16 सितंबर तक इस गाइडलाइन के मुताबिक नहीं चलते हैं तो पकड़े जाने पर आपको एक लाख का जुर्माना  और समय से नहीं चुकाने पर हर दिन अतिरिक्त ₹10000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है l 

Private School Coaching Rules

Bihar Private School Coaching New Rule  सावधान! ऐसे कोचिंग स्कूल संस्थान पर होगा 1 लाख का जुर्माना जानिए क्या है  नया नियम ? 

दरअसल बिहार सरकार शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य भर में संचालित सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को एक अल्टीमेटम दिया गया था,  जो अल्टीमेटम वर्ष 2022 में ही दिए गए थे I बच्चों के मुफ्त शिक्षा व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं बिहार राज्य बच्चों के मुक्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली के तहत निजी विद्यालयों की मंजूरी का प्रावधान किया गया है प्रावधान के उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना और रोजाना निर्धारित जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है . 

शिक्षा विभाग में निजी विद्यालयों के संगठनों व संघों को दिए गए Bihar Private School Coaching Rules अल्टीमेटम में संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया था . नहीं तो ऐसे संस्थानों को आरटीई एक्ट के तहत बंद किया जा रहा है I 

और बिना सक्षम प्राधिकार की बिना अनुमति के चलने वाले स्कूल या दोषी व्यक्ति या संस्थान पर Bihar Private School Coaching Rules के तहत एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा संस्थान के मालिक अगर निर्धारित तिथि के बाद भी स्वीकृत जुर्माना राशि को जमा नहीं करते हैं तो हर दिन के हिसाब से ₹10000 का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा l

Bihar Private School Coaching Registration Important Dates 

Department Education Department RTI, Bihar
Rule Bihar Private School Coaching Registration
Bihar Private School Coaching Registration Start Dates Already Started
Last Date Of Registration Till 16/09/2024 
Official Website http://edu-online.bihar.gov.in/RtiReg/index.html

Bihar Private School Coaching Registration Process

Bihar Private School Coaching Registration Process

Bihar Private School Coaching Registration करवाने के लिए स्कूल संचालकों को e-sambandhan portal और edu-online.bihar.gov.in होटल पर जाकर अपने प्राइवेट कोचिंग और स्कूल संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं I स्कूल कोचिंग रजिस्ट्रेशन से संबंधित अगर कोई भी परेशानियां होती है तो 1441 7 और 1800 3454 417 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं I 

Bihar Private School Coaching Registration Important Document 

बिहार के जो भी प्रिंसिपल एवं प्राचार्य अपने निजी स्कूलों और कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन सभी को इन प्रक्रियाओं के लिए साक्ष्य के रूप में कुछ जरूरी  Important Document देने होंगे अगर बात करें हम Bihar Private School Coaching Registration Important Document के रूप में आपको प्रिंसिपल या प्राचार्य के आधार कार्ड समेत जमीन के कई दस्तावेज देने होंगे तो चलिए आप सभी को हम एक-एक करके सभी दस्तावेज की पूरी जानकारी देते हैं –

Bihar Private School Coaching Registration Important Document का लिस्ट नीचे ध्यान से देखें – 

  • स्कूल प्राचार्य या व्यवस्थापक का आधार कार्ड 
  • स्कूल कॉलेज प्लॉट के रसीद या एग्रीमेंट कागजात 
  • अपने निजी स्कूल या कॉलेज का बैनर 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • स्कूल या कोचिंग के कैरेक्टर सर्टिफिकेट 
  • प्रचार याव्यवस्थापक का  करेक्टर सर्टिफिकेट 

ये सभी दस्तावेजों को लेकर आपको फॉर्म भरना होगा 

Bihar Private School Coaching Registration Official Website 

बिहार के जो भी शिक्षक एवं प्राचार्य अपनी निजी कोचिंग और विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे हैं और जानना चाहते हैं Bihar Private School Coaching Registration Official Website क्या है उन सभी को बता दे की आप सभी को इसके लिए RTE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद eSAMASHAN Portal पोर्टल के माध्यम से अपने निजी स्कूल या कॉलेज का रजिस्ट्रेशन http://edu-online.bihar.gov.in/RtiReg/index.Html लिक के माध्यम से कर सकेंगे .इसका विस्तृत प्रक्रिया हमने नीचे बताए हैं आप देख सकते हैं .

Bihar Private School Coaching Registration Official Website 
Bihar Private School Coaching Registration Official Website

Bihar Private School Coaching Registration Process

कोचिंग संचालकों को सबसे पहले अपने Bihar Private School Coaching Registration के लिए  e-sambandhan portal पर जाना होगा I 

e-sambandhan portal
e-sambandhan portal
  • जैसे ही आप e-sambandhan portal ओ गूगल में सर्च करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई दे रहा होगा जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लिंक http://edu-online.bihar.gov.in/RtiReg/Registration.aspx खुलकर सामने आ जाएगा यहां पर आपको आपको अपने विद्यालय के नाम का दर्ज करना होगा।
  • 1.वित्तीय वर्ष का चयन करें और इसके साथ ही अपना 2.मोबाइल नंबर को दर्ज करें 3. सक्रिय ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड दर्ज करें  4. कैप्चा कोड दर्ज करें और फाइनल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें I 
  • अब आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आ जाएंगे जो आपके अगले चरण की प्रक्रिया में जहां पर आपका डॉक्यूमेंटेशन होगा उसे प्रक्रिया के लिए काम करेगा इसलिए आप आगे की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक करते हुए आसानी से अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं I 

Bihar Private School Coaching Registration Important Link

Home Page  Nearstudy.com
Direct Link Of Bihar Private School Coaching Registration Click Here –
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here 

Conclusion 

तो इस पोस्ट में हम आपको अपने निजी स्कूल या कॉलेज का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे इसकी क्या प्रक्रिया है ? ऑफिशल वेबसाइट क्या है ? क्यों अपने निजी स्कूलों और कॉलेज का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है यह पूरी जानकारी विस्तार से बताएं हैं ,  उम्मीद करते हैं क्या आप सभी को यह पोस्ट पसंद आए हो . अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं .

LATEST JOBS

Share Post

रोजाना नई अपडेट के लिए हमें Follow करें