सबसे तेज़ सबसे पहले देश का जॉब पोर्टल

Stet Result 2024 Announced 7 सितंबर को जारी होगा Bihar Stet का Result बिहार बोर्ड से official सूचना ऐसे Download करे BSEB Stet Result 2024

Join for More Updates

Stet Result 2024 Announced :बिहार Stet रिजल्ट 2024 को लेकर इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट आ गई है . क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से Stet Result 2024 को जारी करने की तिथि की घोषणा हो गई है . 15  से  20 सितंबर 2024 तक BSEB STET Paper 1 और Paper 2 के रिजल्ट को जारी करेगी . अगर आप इस रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे तो आप सभी का इंतजार अब खत्म हो रहा है . 18 में से 29 में 2024 तक हुई थी STET Paper 1 की परीक्षा और 11 जून से 20 जून तक पेपर दो की परीक्षा संपन्न कराई गई है I 

इस परीक्षा में कुल 360000 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं सभी का रिजल्ट दो चरणों में जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड की तरफ से दिए गए जानकारी के मुताबिक STET Paper 1 Result 2024 को पहले जारी किया जाएगा उसके बाद 20 सितंबर को पेपर 2 का परिणाम जारी किए जाएंगे I आप सभी उम्मीदवार Stet Result 2024 Declared होने के बाद बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से अपने Stet परिणाम को चेक कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आगे के भाग में पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है .

Stet Result 2024

Bihar Stet Result 2024 Important Link

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब किसी भी समय माध्यमिक शिक्षक पात्रता 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर सकते हैं . जो भी परीक्षार्थी Bihar Stet Result 2024 Important Date का इंतजार कर रहे हैं . उन सभी परीक्षार्थी का इंतजार 20 सितंबर 2024 तक समाप्त हो जाएगी .4 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं . और बिहार में चौथे चरण शिक्षक बहाली आने वाले हैं ऐसे में ये सभी अब इस रिजल्ट को लेकर काफी ही उम्मीद के साथ देखना चाहते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्दी Bihar Stet Result 2024 Date की घोषणा करते हुए इस रिजल्ट को जारी करेगी। ये रिजल्ट जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर अंकित आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकेंगे। 

बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थी का रिजल्ट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से करेगी।

Stet 2024 के सफल अभ्यर्थी Tre 4.0 के लिए योग्य होगा या नहीं? 

बिहार बोर्ड Stet 2024 ( प्रथम) में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थियों के मन में एक बड़ी जिज्ञासा है और कई अभ्यर्थियों के मन में चिंताएं भी है कि आखिरकार Stet 2024 के सफल अभ्यर्थी Tre 4.0 के लिए योग्य होगा या नहीं? आप सभी को बेहतरीन जानकारी के लिए बता दे की Stet 2024 ( प्रथम) को पास कर लेने वाले अभ्यर्थियों Tre 4.0 के लिए योग्य माना जाएगा I ऐसे सभी अभ्यर्थी चौथे चरण शिक्षक बहाली के लिए आवेदन के पात्र माने जाएंगे और आवेदन कर सकेंगे I 

न्यूज़ 18 के रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आयोग की तरफ से Tre 4.0 की सूचना अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और 20 नवंबर से पहले जारी करेगी I सभी अभ्यर्थियों को नियर स्टडी सलाह दे रही है कि शिक्षक बहाली से जुड़ी अधिसूचना को जानने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय आते जाते रहे I 

 Tre 4.0 Details Notification 

 Tre 4.0 Details Explanation  Click Here 

Stet Result 2024 Announcement Dates 

बिहार बोर्ड के द्वारा Stet Result 2024 Announcement 20 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी भाग लिए हैं वे सभी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल या किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम सेऑनलाइन चेक कर सकेंगे। Stet Result 2024 चेक करने के लिए आपको परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड का आवश्यकता पड़ेगा क्योंकि एडमिट कार्ड पर उपस्थित आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से ही आप अपना माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के रिजल्ट के ऑनलाइन आसानी सेचेक करेंगे। इसके अलावा किसी अन्य विधि से बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के परिणाम को जारी नहीं करेगा ना ही आप डाउनलोड कर सकेंगे और ना ही किसी अन्य विधि से आप चेक कर सकेंगे। 

Exam Details Bihar Stet Result 2024
Examination Department Bihar School Examination Board  (BSEB)
Examination Name Secondary Teacher Eligibility Test,(STET) 2024
Exam Level Paper 1 (9-10), Paper 2 (11-12)
Stet Result Date 2024 Till 20 September 2024 Announced 📢

 7 सितंबर को जारी होगा Bihar Stet का Result बिहार बोर्ड से official सूचना ऐसे Download करे BSEB Stet Result 2024 

बिहार बोर्ड से आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक Stet Result 2024 15 से  20 सितंबर 2024 तक जारी होगा वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थेसभी अपने BSEB Stet Result 2024 को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से ऑनलाइन User-Id और अभ्यर्थी अपने पासवर्ड की सहायता से ऑफिशल पोर्टल पर Login करने के पश्चात  BSEB Stet Result 2024 Download कर सकेंगे।

रिजल्ट को डाउनलोड करने की विस्तारित जानकारी हम आप सभी के सहायता हेतु नीचे दिए हैंजो एक चरण वार प्रक्रिया है। आप सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एसटीईटी के परिणाम को डाउनलोड करने कीपूरी जानकारी आप किसी पोस्ट में देख सकते हैं। 

ये हैं Stet Result 2024 Download – Check करने की पूरी प्रक्रिया 

बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करना एक आसान प्रक्रिया है.इस प्रक्रिया के लिए आप सभी अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट जिस पर एसटीईटी रिजल्ट 2024 जारी किए जाएंगे secondary.biharboardonline.com पर आना होगा। एसटीईटी रिजल्ट के आधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद अब आप सभी को निम्न प्रक्रिया करना होगा –

सभीअभ्यर्थी सबसे पहले अपना एसटीईटी बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन फॉर्म भरते समय प्राप्त User-ID और पासवर्ड की सहायता से secondary.biharboardonline.com के Login डैशबोर्ड में लॉगिन होना पड़ेगा। 

जैसे ही  secondary.biharboardonline.com Login डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाएंगे अब आपके प्रोफाइल डैशबोर्ड के नीचे Stet Result 2024 Download – Check करने का विकल्प दिखाई दे रहा होगा – अगर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते हैंतो डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा आप अपना रिजल्ट को आधिकारिक पोर्टल के डैश बोर्ड में ही प्रदर्शित करके देख सकेंगे। 

इसके बाद अगर आप  Stet Result 2024 Download करना चाहते हैं तो आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करते हुए रिजल्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। 

एसटीईटी रिजल्ट 2024
एसटीईटी रिजल्ट 2024
अगर आपके मन में किसी भी तरह के सवाल है ,जो इस पोस्ट में नहीं बताई गई है तो आप हमारे Near Study Whatsapp Support से पूछ सकते हैं . हमारी टीम आपका 24/7 सहायता करने के लिए तैयार हैं I 
Near Study Support Box
Whatsapp Click Here
Telegram Click Here

Bihar Stet Result  2024 Important Link

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website
Released Soon(15-20 Sept. 2024) Click Here
 Bihar STET Result 2024 Paper 1  Direct Link  Click Here Released Soon(20 Sept. 2024)
 Bihar STET Result 2024 Paper 2 Direct Link  Click Here Released Soon(20 Sept. 2024)

बिहार बोर्ड एसटीईटी  परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब जारी करेगा?

उत्तर :-अगर आप भी बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा 2024 में शामिल हुए हैं और अपने रिजल्ट को लेकर के इंतजार कर रहे हैं आप सभी को बेहतरीन जानकारी के लिए बताने की बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 के परिणाम को 15  से  20 सितंबर 2024 तक जारीकर सकता है।

एसटीईटी का रिजल्ट कब आएगा ? 

उत्तर :-बिहार एसटीईटी 2024 का रिजल्ट 15 से  20 सितंबर 2024 तक जारी किया जा सकता है.

New Updates

Share Post

रोजाना नई अपडेट के लिए हमें Follow करें