Student ABC ID Card : भारत सरकार की तरफ से देश भर के अध्यनरत विद्यार्थियों को ABC ID Card बनाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी एक अध्यनरत होनहार विद्यार्थी है. तो आपको भी अनिवार्य रूप से यह कार्ड बनाना होगा। नहीं तो आगे आने वाले अकादमी कोर्स में नामांकन नहीं हो पाएगा। ये गाइडलाइन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) एनीईपी 2020 के तहत देशभर में लागू हो गया है।
तो चलिए जान लेते हैं आखिरकार ये Student ABC ID Card क्या है ? किन स्टूडेंट को ABC ID Card बनाना अनिवार्य हो गया है ? और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ? Student ABC ID Card Benefit क्या है ? सरकार क्यों Student ABC ID Card बनाना अनिवार्य किया है ? आज इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आप जानेंगे। सभी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में बताई गई है। सभी छात्र अभ्यर्थियों के जीवन के लिए जरूरी पोस्ट है इसलिए आप इसको जरूर देखें और अंत में अपने सभी अध्यनरत दोस्तों को साझा करें।
Table of Contents
ToggleStudent ABC ID Card क्या है ?
ABC ID Card का मतलब Academic Bank of Credits (ABC) होता है। यानी ये विद्यार्थियों का एक एकेडमिक बैंक है, जिसमें उन विद्यार्थी के द्वारा किन कॉलेज और यूनिवर्सिटी से किन विषयों में किन कोर्स का डिग्री प्राप्त किया गया है, और कब किया गया है. और उन कॉलेजों और यूनिवर्सिटिययों के द्वारा इन्हें उन कोर्सों में कितना क्रेडिट मिला है ये सारी जानकारियां एक क्रेडिट स्कोर की तरह दर्ज रहेगी।
इसका सीधा मतलब अगर आपको बताया जाए तो आप आप ऐसे समझ सकते हैं , जैसे आप व्यक्तिगत जीवन में किस बैंक से कितना लोन लिए हैं. कब-कब भरे हैं ? और आपके ऊपर अभी कितना ब्याज और मूलधन बाकी है ये सारी जानकारियां आपके क्रेडिट स्कोर में रिकॉर्ड हो जाती है ठीक उसी प्रकार , ABC ID Card में किसी छात्र के द्वारा किन कॉलेजों, विश्वविद्यालय में कब नामांकन लिया गया था। और किन विषयों में लिया गया था ? कितने परीक्षाएं में विद्यार्थी अटेंड किए हैं, और किन परीक्षाएं में कितना नंबर प्राप्त हुए हैं , विद्यार्थी का आचरण कैसा है ये सारी रिकॉर्ड Academic Bank of Credits (ABC) में दर्ज रहेगी।
किसी भी विद्यार्थी को किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में नामांकन लेते समय कोई भी अलग से दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी। जैसे पहले आचरण कैसा है ये जानने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र नामांकन समय देना होता था। पारिवारिक आय कितना है इसके लिए आय प्रमाण पत्र देना होता था। पिछले साल आप कौन से कोर्स को कंप्लीट किए हैं उसका सर्टिफिकेट देना होता था। अब यह सब देने की कोई आवश्यकता नहीं है। और ना ही कोई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय आपसे इस तरह की कोई दस्तावेज चाहेगी। आपके ABC ID Card से ही संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेगी।
किन स्टूडेंट को ABC ID Card बनाना अनिवार्य हो गया है ?
ABC ID Card उन विद्यार्थियों को बनाना अनिवार्य है, जो इंटर के बाद कोई भी कोर्स जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड , इंजीनियरिंग , डॉक्टरी और अन्य उच्च स्तरीय कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए किसी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं, उन सभी विद्यार्थियों को ABC ID Card बनानाअनिवार्य है। अन्यथा आपका नामांकन संबंधित कोर्सों के लिए किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं हो सकेगा। ये व्यवस्था अनिवार्य रूप से सभी कॉलेज और महाविद्यालय में लागू कर दिया गया है।अब कोई भी कॉलेज और विश्वविद्यालय आपके पिछले कोर्सों के रिकॉर्ड पर ही अपने संस्थान में नामांकन करेगा।
Student ABC ID Card Benefit क्या है ?
- Student ABC ID Card के कई Benefit हैं , इसके जरिए आप किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय में बहुत ही आसानी से बिना किसी झंझट के अपने मन चाहे विषयों और पुरुषों में नामांकन ले सकते हैं।
- इसमें आपका प्राप्त किए गए संपूर्ण डिग्री और कोर्सों से संबंधित क्रेडिट फीड रिकॉर्ड दर्ज रहेगी जिससे आपको कहीं भी आसानी से अपने मन चाहे सरकारी और प्राइवेट नौकरी बिना किसी झंझट के मिल जाएगी।
- इसके जरिए आप अपनी क्रेडिट के आधार पर किसी भी कोर्स के सीधे दूसरे सत्र में नामांकन ले सकेंगे।
- ABC ID Card के जरिए आप अपना खाता खोल सकते हैं और किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में कभी भी एंट्री या एग्जिट ले सकते हैं । इसके लिए आपको किसी कॉलेज और महाविद्यालय को अलग से दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी।
- ABC ID Card में आपके कॉलेज और इंस्टिट्यूट के हर रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। कहीं भी और कभी भी आपको नामांकन मिल सकता है।
Student ABC ID Card kaise Apply Karen यहाँ देंखें पूरी जानकारी
अगर आप Student ABC ID Card Apply करना चाहते हैं , तो इसके लिए आप सभी को सबसे पहले कुछ जरूरी स्टेप को अनुसरण करना होगा नीचे बताए गए सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक देखें Student ABC ID Card kaise Apply करें –
- जो भी विद्यार्थी Student ABC ID Card Apply करना चाहते हैं उन सभी को सबसे पहले Digilocker का अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके लिए आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है ।
- Digilocker अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप सभी को Digilocker आईडी के सहारे ABC ID Card Apply करना होगा। सबसे पहले आपको अपने Digilocker Id से अब आपको ABC ID Card के ऑफिशल वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर लॉगिन होना है।
- लॉगिन होने के बाद आपको नाम, एड्रेस, सर्टिफिकेट, कोर्स डिटेल और यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करें उसके बाद जेनरेट ABC ID पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप जेनरेट ABC ID पर क्लिक करेंगे आपका ABC ID Card बन जाएगा और आपको इसका एक ABC ID Card नंबर मिल जाएगा।
- तो इस प्रकार से आप ABC ID Card खुद से बना सकते हैं।
Join Whatsapp –Click Here
Student ABC ID Card Apply-Important Link
ABC ID Card Direct Apply Link | Click Here |
Download ABC Id | Click Here |
Official Notice Download | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply 2024
|
Click Here |
School College Degree Link to Aadhar | Click Here |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Payment | Click Here |
Support Box
अगर आपके मन में ABC ID Card से जुडी किसी भी तरह के सवाल है जो इस पोस्ट में नहीं बताई गई है तो आप हमारे Near Study Whatsapp Support से पूछ सकते हैं . हमारी टीम आपका 24/7 सहायता करने के लिए तैयार हैं I | |
Near Study Support Box | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |