दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए हैं और स्नातक में नामांकन ले लिए हैं तो आप सभी को बिहार सरकार की तरफ से 60 से ₹80000 की प्रोत्साहन राशि की दी जा रही है। अगर आप 3 वर्षीय स्नातक कर रहे हैं तो आपको ₹60000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी या 4 वर्षीय कर रहेहैं तो आपको ₹80000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस राशि को प्राप्त करने के लिए आप सभी को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से एक अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी गई है।
BSEB की तरफ से इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों का सेंटर सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप के तहत चयन सूची जारी कर दी गई है। आप सभी को बता दे की जानकारी के अभाव में कुछ ही अभ्यर्थी Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 इस CSS NSP का लाभ ले पाते हैं.
अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 मे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं तो Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 कर सकते हैं. तो चलिए हम आप सभी को बिहार बोर्ड NSP CSS Scholarship मे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तर से बताते हैं .
इस पोस्ट में हम आप लोगों को Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 करने के लिए कौन कौन दस्तावेज लगेंगे और कौन कौन आवेदन कर सकते हैं. योग्यता पात्रता क्या है. ये सभी जरूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे.
Table of Contents
Toggleबिहार सरकार इंटर पास को स्नातक करने के लिए दे रहे हैं 80000, ऐसे करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया
बिहार सरकार के आदेश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से सेंटर सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के तहत वर्ष 2024 में प्रथम श्रेणी से इंटर परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों का सूची प्रकाशित किया है। इस सूची में नामित विद्यार्थियों को ₹20000 सालाना के हिसाब से 3 साल और अधिकतम 4 साल तक 60 से 80 हजार रुपए दी जाएगी। यह राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी जाती है इसलिए सभी अभ्यर्थियों को अपना नाम लिस्ट में जरूर चेक करना चाहिए।
आर्ट्स , साइंस और कॉमर्स तीनों विषयों के अभ्यर्थियों का यह सूची जारी किया गया है। जो अब राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल यानी National Scholarship Portal -NSP के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से राज्य के सभी प्लस टू और स्नातक स्तरीय संस्थाओं को भी सूचना दी गई है कि अपने-अपने संस्थान में इसका एक पर्ची जरूर चिपका दें।
Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 योग्यता पात्रता
Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की योग्यता एवं पात्रता भी निर्धारित की गई है। को बता दे कि अगर आपका नाम CSSS के लिस्ट में आया है और आप तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावाआपके पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए अगर आपका पारिवारिक वार्षिक है 4 लाख से अधिक है तब आप इसके लिए योग्य नहीं है।
- आवेदक के पास पारिवारिक आय प्रमाण पत्र 4 लाख से कम होना अनिवार्य है तभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके साथीआवेदन /आवेदिका छात्र अभ्यर्थियों के बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य है और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। क्योंकि यह पैसा DBT के माध्यम से आपके खाते में भेजी जाएगी।
Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदनक अभ्यर्थियों का नाम CSSS में होना चाहिए।
- आवेदन /आवेदिका का आधार कार्ड
- आवेदन /आवेदिका का पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र – 4 लाख से कम हो
- इंटर का एडमिट कार्ड
- इंटर का मार्क्स शीट
- स्नातक नामांकन रशीद
- बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- चालू मोबाइल नंबर
- ईमेल आई.डी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र आदि।
इन स्टूडेंट को मिलेगा Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 का लाभ
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से वार्षिक इंटर परीक्षा 2024में सफल हुए करीब 2 लाख विद्यार्थियों को सेंटर सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट Board 12th Pass CSS Scholarship का लाभ देने के लिए करीब 2 लाख विद्यार्थियों की कोटिवार Bihar Board 12th NSP Cut Off List 2024 को जारी किया है .यह Cut Off List अलग-अलग कर कोटि केछात्राओं दोनों के लिए जारी किए गए हैं।
आप सभी को बता दे की बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए 12th NSP Cut List 2024 में सामान्य कोटी के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम Cut Off marks 347 निर्धारित किए गए हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम कट मार्क 331औरओबीसी एनसीएल के अंतर्गत आने वालेछात्र-छात्राओं के लिए न्यूनतम Cut Off marks 319 ,एससी कोटी के अंतर्गत आने वाले के लिए 313 और एसटी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए311 मार्क निश्चित है। अगर आप भी इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में अपने कोटी के अनुसार बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए Cut Off List के अनुसार अंक प्राप्त किए हैं तो आप भी Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NSP CSSS Cut Off Marks For Arts , Science And Commerce Student
Category | Cut Off Marks |
general Candidate | 347 Marks |
EWS | 331 Marks |
OBC NCL | 319 Marks |
SC | 313 Marks |
ST | 311 Marks |
Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 List Download कैसे करें
अगर आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से जारी किए गए CSSS NSP Scholarship List 2024 Download करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/Adv.html# पर जाना होगा यहां आप आसानी से अपना आर्ट, साइंस और कॉमर्स तीनों ही विषयों का Bihar Board 12th NSP Scholarship List 2024 Download कर सकते हैं।
Bihar Board 12th NSP Scholarship List 2024 Download Link | |
Event | Important Link |
12th Arts | Click Here |
12th Science | Click Here |
12th Commerce | Click Here |
Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 Direct Link | Click Here |
Bihar Board 12th NSP Scholarship Apply 2024 कैसे करें ? यहाँ देंखें पुरी जानकारी
दोस्तों अगर आपका भी नाम 12वीं CSSS सूची में है तो आप आवेदन कर सकते हैं। अब आपको सबसे पहले सभी को केंद्र सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल National Scholarship Portal -NSP पर जाना होगा .एनएसपी पर जाने के बाद आप सभी को Apply Section में जाने के बाद OTR Registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- OTR Registration की प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब आप सभी को OTR Registration id मिल जाएगा। इस id के सहायता से अब आप सभी को आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ना होगा।
- यूटिया रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप बहुत ही इसके बाद आप आसानी से Login with OTR के माध्यमसे Login होने के बाद Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 Online Apply कर सकेंगे .
Important Link
Home Page | Nearstudy.com |
Bihar Board 12th NSP Scholarship 2024 Online Derect Link | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Click Here | |
Bihar 4 Year Bed Online Apply 2024 | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Support Box
अगर आपके मन में किसी भी तरह के सवाल है जो इस पोस्ट में नहीं बताई गई है तो आप हमारे Near Study Whatsapp Support से पूछ सकते हैं . हमारी टीम आपका 24/7 सहायता करने के लिए तैयार हैं I | |
Near Study Support Box | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |